Sapna Choudhary: सपना ने फ्लॉन्ट किया 'देसी क्वीन' का टैटू, नए साल के जश्न में लगी हुस्न की मलिका

हरियाणा की एक्ट्रेस सपना चौधरी
Sapna Choudhary New Year Celebration: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)अपने अलग स्वैग की वजह से जानी जाती हैं। नए साल के आगमन का जश्न हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस बीच एक्ट्रेस सपना ने भी अपने एक लाइव इवेंट की वीडियो शेयर की है। इसमें डांसिंग क्वीन अपने देसी अंदाज को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। सपना के स्टेज शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे नजर आए।
सपना ने फ्लॉन्ट किया टैटू
इंस्टाग्राम पर हरियाणवी गानों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की हैं। स्टेज परफोर्मेंस की बदौलत सपना को जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रही है। क्लिप में खास बात है कि सपना अपना ‘देसी क्वीन’ वाला टैटू फलॉन्ट करती दिख रही है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सपना की पीठ पर बने टैटू की झलक देखने को मिली है। इस दौरान सपना का क्रेज उनके चाहने वालों में खूब देखने को मिला। लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए टूट पड़े।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
सपना की लुक ने लुट ली महफिल
सपना चौधरी की लेटेस्ट वीडियो (Sapna Choudhary Video) में एक अन्य खास चीज देखने को मिली कि स्टेज पर पहुंचने से पहले ही लोगों ने एक्ट्रेस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। आउटफिट की बात करें तो सपना हरे रंग का डिजाइनर सूट पहने नजर आईं। मगर महफिल तो सपना के टैटू ने ही लुट ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर लेटेस्ट पोस्ट सामने आते ही एक्ट्रेस की वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। साल 2022 हरियाणा की क्वीन के लिए काफी ज्यादा खास रहा है। इस पूरे साल सपना के एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने (Haryanvi song) रिलीज हुए हैं। आने वाले साल 2023 में सपना को सॉन्ग में एक्टिंग के साथ गाते हुए भी देखा जाएगा। एक्ट्रेस के पति वीर साहू ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सपना भी कुछ म्यूजिक वीडियो को अपनी आवाज देने वाली है।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire