वृषभ राशिफल – आज आपका दिन ठीक रहेगा. किसी जरूरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता हैं. अगर आपने हाल में किसी काम की शुरूआत की हैं तो आज उसका साकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा. इस राशि के पैकेज रिमूर्वस के लिए आज का दिन अच्छा है. कोई बड़ा ऑफर मिलने से आपको धनलाभ होगा. कई दिनों से पैसों की आ रही दिक्कत की वजह से आज आर्थिक पक्ष थोड़ा बिगड़ सकता है. आज पिता स्वरूप किसी व्यक्ति का आर्शीवाद लेने से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा
-
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले जातक व्यवसाय में निवेश से बचें और जरूरत से ज्यादा खर्च न करें.
-
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि आज जातक स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, गर्भवती महिलाएं खासतौर पर ध्यान रखें.
-
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक आज नौकरी में तनाव बढ़ेगा और पढ़ाई के लिए सहीं मार्गदर्शन नहीं मिलेगा.
-
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले जातक आज संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.पार्टनर की ओर से आपको खूब प्यार मिलेगा
-
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले जातक आज परिवार के साथ त्योहार और उत्सव का आनंद लेंगे.
-
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि वाले आज कुत्तों के रोटी खिलायें.
-
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले आज जातक की राजनीति में लोकप्रियता बढ़ेगी.
-
शुभ अंक—5
-
शुभ रंग— भूरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन