कुम्भ: नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.
-
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आज जातक व्यवसाय में संतान की वजह से लाभ होगा.
-
कुंभ राशि सेहत ( Health )कुंभ राशि वाले आज सेहत बढिया रहेगा.
-
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि वाले आज जातक मीडिया और प्रचार-प्रसार के कामों से लाभ मिलेगा, वहीं हाथ आजमाएं.
-
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभ राशि वाले जातक लव पार्टनर की फालतू की बातों को नजरअंदाज कर दें.पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा
-
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले आज जातक) परिवार का माहौल सुखद और जीवनसाथी का झुकाव होगा.
-
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि वाले आज जातकसुंदर कांड का पाठ नित्य करें.
-
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast)कुंभ राशि वाले आज जातक किसी खास व्यकित से मुलाकात भविष्य में लाभ देगा.
-
शुभ अंक—2
-
शुभ रंग—नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन