बब्लू पृथ्वीराज फाइल फोटो
South Actor Babloo Prithiveeraj: साउथ एक्टर बब्लू पृथ्वीराज (Babloo Prithiveeraj) इन दिनों खासा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में आई जानकारी से हर कोई हैरान है क्योंकि बब्लू ने अपने से 33 साल छोटी लड़की से शादी रचा ली है। इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद अब बब्लू पृथ्वीराज का रिएक्शन सामने आया है।
बब्लू ने स्वीकारा अपना रिश्ता
पॉपुलर एक्टर बब्लू पृथ्वीराज ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि मैं इस उम्र में किसी यंग लड़की से शादी भी करता हूं, तो इसमें क्या गलत बात है। उनका कहना है कि वो कुछ भी अनफेयर नहीं कर रहे हैं। 6 साल पहले वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे। वहीं 3 महीने पहले ही उनके तलाक को कानूनी रूप से स्वीकारा गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो बब्लू की लेडी लव का नाम शीतल है। उन्होंने इंटरव्यू में इस बात की भी जानकारी दी कि शीतल काफी ज्यादा समझदार है और जिंदगी के सभी मोड़ पर उनका साथ देने वाली है।
दूसरी शादी की खबरें थी जोरों पर
साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर बब्लू पृथ्वीराज को लेकर चौंका देने वाली खबर हाल ही में सामने आई। इसके बाद उनके फैंस समेत फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई। बब्लू को फिल्मों में वीलेन का रोल निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर की दूसरी शादी को लेकर खबरों ने तूल पकड़ लिया था। हालांकि, उन्होंने वायरल हुई खबरों पर एक इंटरव्यू के दौरान प्रतिक्रिया दी।
फिल्मों में निभा चुके हैं वीलेन का रोल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बब्लू पृथ्वीराज को तमिल फिल्मों और टीवी शोज का सुपरस्टार माना जाता है। बब्लू ने फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल्स (negative roles) किए हैं। इसके बावजूद भी वो फैंस के दिलों में एक हीरो की छवी बनाने में कामियाब रहे हैं। 56 साल की उम्र में भी बब्लू अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिटनेस के मामले में वह यंग एक्टर्स को भी टक्कर देते हैं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire
