वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जहां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. गत चैंपियन टीम इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप सबसे खराब रहा है. 6 मैचों में केवल एक जीत के बाद दो अंक लेकर इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसका सेमीफाइनल में पहुंचा मुश्किल है. वर्ल्ड कप के साथ-साथ इंग्लैंड पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
