अनन्या पांडे फोटो
Ananya Pandey Photos: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) आज अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस हैलोवीन की पार्टी में स्पॉट हुई। एक्ट्रेस की लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा। इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री की ‘बेबो’ करीना कपूर खान ने भी अनन्या की ड्रेस पर रिएक्ट किया है।
अनन्या की लुक ने खींचा सभी का ध्यान
दरअसल, अनन्या पांडे हाल ही में हैलोवीन की पार्टी में स्पोट हुई। एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस पार्टी से अनन्या के फोटो का कोलाज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसमें अनन्या मिनी स्कर्ट और पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही है। खास बात है कि अनन्या कभी खुशी कभी गम की ‘पू’ जैसी नजर आ रही है। इसे देखने के बाद करीना कपूर को अपना ‘पू’ का किरदार याद आ गया और उन्होंने अनन्या की फोटो साझा कर तारीफ कर दी।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
करीना कपूर ने शेयर की फोटो
फिल्म इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस अनन्या पांडे को जन्मदिन की बधाई देते हुए करीना कपूर ने लिखा- तुम बेहद सुंदर, हॉट और टेम्पटिंग लग रही हो। हैप्पी बर्थडे स्टार। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही फैंस उन्हें ‘पू’ से कंपेयर कर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अनन्या को करीना कपूर की फिल्म के किरदार जैसा बताया गया है। इससे पहले भी साल 2020 उन्होंने करीना के एक चैट शो में अपने बैक पर पू लुक का टैटू प्रिंट करवाया हुआ था।
यहां देखें करीना कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट
जन्मदिन के दिन केक काटते हुए एक्ट्रेस अनन्या पांडे की वीडियो
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire