भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शादीशुदा हैं. धोनी की वाइफ का नाम साक्षी सिंह धोनी है.

धोनी की एक बेटी भी है. जिसका नाम जीवा सिंह धोनी है. धोनी वाइफ और बेटी संग झारखंड के रांची स्थित आलीशान फॉर्म हाउस में रहते हैं.

धोनी और साक्षी की शादी साल 2010 में हुई थी. ये शादी उत्तराखंड के देहरादून में हुई थी .

कहा जाता है कि साक्षी संग शादी से पहले उन्होंने कुछ समय तक उनके साथ डेटिंग भी की थी.

धोनी की वाइफ का फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज का हर कोई कायल है.

वे अक्सर आईपीएल मैच के दौरान बेटी जीवा सिंह स्टेडियम पहुंचकर धोनी और उनकी टीम को चीयर करते हुए नजर आती रही हैं.

धोनी के फॉर्म हाउस की बात करें तो ये 3 साल में बनकर तैयार हुआ था.

करीब 7 एकड़ में फैले धोनी के इस फॉर्म हाउस में बाइक और कार के लिए अलग से गैराज बनाए गए हैं.

धोनी का ये घर जितना अंदर से सुंदर है उतना ही बाहर से भी है. गार्डन एरिया में भी डिजाइनिंग का पूरा ख्याल रखा गया है.