India’s New Currency Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. अब इन नोटों का लेन-देन में इस्तेमाल नहीं होगा. 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में ले जाकर बदला जा सकता है. इससे पहले मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था और तब 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. बाजार में नोटों की किल्लत न हो जाए, इसके लिए सरकार 2000 रुपये के नोट लायी थी. लगभग साढ़े छह साल बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इन नोटों की छपाई लगभग चार साल से बंद थी. वहीं, बात करें नोटों के लुक और डिजाइन की, ताे 2016 की नोटबंदी के बाद सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन में चल रहे सभी नोटों का लुक और डिजाइन बदल दिया है. नोट पहले की तुलना में छोटे हो गए हैं. साथ ही, नोट काफी रंग-बिरंगे हो गए हैं. नोटबंदी के बाद बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के नये नोट आये. इन नये नोटों पर आइए डालें एक नजर-
