होम्योपैथी दवाइयां क्या सभी बीमारियों पर असरदार है।
Effect Of Homeopathy Medicine: आपने अक्सर होम्योपैथी (Homeopathy Medicines) दवाइयों और एलोपैथी दवाइयों (Allopathic medicine) को लेकर लोगों के बीच बहस देखी होंगी। कई लोग एलोपैथी को बेहतरीन मानते हैं, तो कई लोगों के लिए होम्योपैथी दवाइयां ही मर्ज का सबसे सुरक्षित इलाज करती है। अगर ध्यान से देखें, तो किसी भी तरह की बीमारी का इलाज होम्योपैथी चिकित्सा से किया जा सकता है। यह दवाइयां बिल्कुल प्राकृतिक और सुरक्षित होती हैं। हालांकि इन दवाइयों के असर करने में लगने वाला समय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। अक्सर लोग इमरजेंसी के समय अपनी समस्या को कंट्रोल करने के लिए एलोपैथी का सहारा लेते हैं, लेकिन बाद में वह स्विच करके होम्योपैथी पर आ जाते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि होम्योपैथी के धीमी गति से इलाज करने के पीछे की वजह क्या है और क्या होम्योपैथी हर मर्ज का इलाज संभव करती है। तो चलिए बताते हैं कि क्या सच है और क्या झूठ।
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो छोटी-मोटी शारीरिक परेशानियां होम्योपैथी दवाइयों से तेजी से ठीक हो जाती हैं। हालांकि, किसी गंभीर और जानलेवा बीमारी में यह दवाइयां बहुत ज्यादा समय लगाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर में गंभीर बीमारियां पैदा होने में भी लंबा समय लगता है और जब ये शरीर में अपना असर दिखाने लगती हैं, तो इन्हें समय रहते कंट्रोल करना होम्योपैथी से मुमकिन नहीं रहता है। बता दें कि कई बार तो ये स्थिति को इतना मुश्किल बना देती हैं कि मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। हमारा शरीर नैचुरली किसी भी बीमारी से पहले लड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब बीमारी की पकड़ मजबूत हो जाती है, तो दवाइयां भी बहुत स्लो असर दिखाती हैं।
बहुत ही धीमी गति से इलाज करना होम्योपैथी दवाइयों के नुकसान (Disadvantages Of Homeopathy) में से एक हो सकता है, लेकिन हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि यह दवाएं बीमारी को जड़ से उखाड़कर फेंक देती हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या होम्योपैथी हर बीमारी का इलाज कर सकती है, तो बता दें कि इस बात को लेकर अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। अभी तक ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि होम्योपैथी किन्हीं गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों के लिए एक प्रभावी उपचार है। कुछ चिकित्सकों का यह भी दावा है कि होम्योपैथी मलेरिया या अन्य बीमारियों को रोक सकती है। वहीं, कुछ की राय बिल्कुल अलग है।
Also Read: Medicines के अलग Colours के पीछे ये है वजह, जानें कब शुरू हुआ इस्तेमाल
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire