चेन्नई के 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने की धोनी की तारीफ।
IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) जीती। धोनी की करिश्माई कप्तानी में चेन्नई ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात को हारकर ट्रॉफी जीती। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष (President) और सीएसके (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने धोनी (Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि सिर्फ धोनी ही ऐसा कर सकते हैं।
𝙒𝙚 𝙖𝙧𝙚 𝙩𝙝𝙚 𝘾𝙝𝙚𝙣𝙣𝙖𝙞 𝘽𝙤𝙮𝙨
𝙈𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙖𝙡𝙡 𝙩𝙝𝙚 𝙣𝙤𝙞𝙨𝙚
𝙀𝙫𝙚𝙧𝙮𝙬𝙝𝙚𝙧𝙚 𝙬𝙚 𝙜𝙤! 🥳🥳#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/yw9sv30xLz
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा कि ऐसा कुछ कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में हो सकता है। एन श्रीनिवासन ने धोनी से बात कर उनको और टीम को आईपीएल ट्रॉफी की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, “शानदार कैप्टन, आपने चमत्कार कर दिया है। सिर्फ आप ही ऐसा कर सकते हैं। हम सबको आप और टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।” एन श्रीनिवासन ने 5वीं आईपीएल ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाने के लिए धोनी और टीम के सभी खिलाड़ियों को चेन्नई आने का न्योता दिया है। श्रीनिवासन ने कहा कि आईपीएल 2023 के सीजन में फैंस ने दिखाया है कि वे धोनी से बहुत प्यार करते हैं।
चेन्नई की टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यकारी अधिकारी एस विश्वनाथ और चेयरमैन आर श्रीनिवासन के साथ उन्होंने तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम द्वारा संचालित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में आईपीएल ट्रॉफी के साथ पूजा-अर्चना की।
#NEWSUPDATE : ஐபிஎல் கோப்பையுடன் தி.நகர் பெருமாள் கோவிலுக்கு வந்த CSK நிர்வாகம்#IPLTrophy #IPL2023Final #CSK #Chennai #NewsTamil24x7 pic.twitter.com/9dGkMNB4i2
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire