June 4, 2023

IPL 2023 शुरू होने से एक दिन पहले SRH में बड़ा बदलाव, अचानक टीम ने किया कप्तान बदलने का फैसला

wp-header-logo-1281.png

 मार्करम की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार होंगे SRH के नए कप्तान।

SRH Captain: आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले कई बदलाव देखने को मिले हैं। खिलाड़ियों के चोटिल होने से लेकर कप्तान बदलने तक टीमों ने खिताब जीतने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक है सनराइजर्स हैदराबाद, SRH ने IPL 2023 मिनी ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर सबको चौंका दिया। इसके बाद उन्होंने विदेशी खिलाड़ी एडेन मार्करम को टीम की कमान सौंपी, लेकिन इस सीजन के शुरू होने से पहले ही मार्कराम के लिए बुरी खबर है। उनकी कप्तानी छीनकर एक बार फिर एक भारतीय खिलाड़ी को सौंपी गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच रविवार यानी 2 अप्रैल को खेलेगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान एडन मार्करम को सौंपी थी, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मैच में टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर डाल दी गई है। खबरें हैं कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में बतौर कप्तान मैदान में उतर सकते हैं। भुवनेश्वर ने अतीत में SRH की कप्तानी की है। बता दें कि मार्कराम साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स के वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। इस वजह से मार्करम समेत दक्षिण अफ्रीका के 9 खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगे।
भुवी का आईपीएल करियर
इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन की बात करें तो वह आईपीएल के मंच पर कमाल करते रहे हैं। वर्तमान में SRH के लिए खेलते हुए, इस गेंदबाज का IPL करियर अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 146 मैच में 542 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 154 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा उनका इकॉनमी रेट 7.30 रहा है। इसी के साथ आपको बता दें कि भुवी आईपीएल के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं। उन्होंने कुल 1406 डॉट बॉल फेंकी। हालांकि, SRH के लिए IPL 2022 कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में अब फैंस उम्मीद करेंगे कि टीम इस सीजन की शानदार शुरुआत करें।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source