Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

April 2023 Makar Rashifal: जानिए मकर राशि के जातकों के लिए कैसा होगा अप्रैल का महीना, देखें मासिक राशिफल

wp-header-logo-1325.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

April 2023 Makar Rashifal: अप्रैल 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के चौथे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए अप्रैल 2023 का मासिक राशिफल

स्वामी ग्रह शनि के कारण मकर राशि का जातक अनुशासन के साथ जीवन व्यतीत करता है और उसे न्याय प्रिय होता है. शनि देव को न्याय का देवता कहते हैं. मकर राशि का जातक अपनी मेहनत और लगन के दम पर जिस भी क्षेत्र में होता है, वहां उच्च पद प्राप्त करता है. मकर राशि वाले ईमानदार, लगन के पक्के और मेहनती होते हैं.

कार्यक्षेत्र

करियर के क्षेत्र में मकर राशि के जातकों को सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम मिलेंगे. शनि दूसरे भाव में केतु दशम भाव में स्थित होगा. शनि साढ़ेसाती के अंतिम चरण में होगा. जिससे जातक शुभ फल प्राप्त करेंगे, वहीं चौथे भाव में तीसरे भाव के रूप में बृहस्पति उपस्थित है, जिसके चलते आपको करियर के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा,

आर्थिक

मकर राशि वाले जातकों को आर्थिक जीवन में लाभ और हानि दोनों तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. शनि दूसरे भाव में स्थित है ऐसे में ज्यादा धन लाभ की संभावना नजर नहीं आ रही है.

स्वास्थ्य

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में नकारात्मक स्थिति उत्पन्न होगी. यह आपको शारीरिक रूप से तंदुरुस्त मानसिक रूप से संतुष्ट और जीवन में सक्रिय बनाएगा. आपको कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी.

प्रेम व वैवाहिक

प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो मकर राशि के जातकों का यह महीना उथल-पुथल से भरा रहेगा. पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है और यह विवाद इतना बढ़ जाएगा कि रिश्ता टूटने की कगार में आ सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि रिश्तों में संयम रखें और चीजों को सुलझाने की कोशिश करें.

पारिवारिक

परिवारिक जीवन में जातकों को इस महीने काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं. इस समय ग्रहों की स्थितियां प्रतिकूल है. राहु बृहस्पति के साथ चौथे भाव में है. जिसके चलते परिवार में कोई बड़ी समस्या हो सकती है. परिवार में संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है.

उपाय

हर दिन “ऊं नमः शिवाय” का 108 बार जाप करें

source