Ajay Devgan: फुटबॉल कोच बने नजर आए अजय देवगन, फिल्म 'मैदान' का टीजर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन
Ajay Devgn Maidaan Teaser: अजय देवगन को फिल्मों में अलग रोल की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड के सिंघम इस बार अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान में एक कोच की भूमिका अदा करने वाले हैं। इस मूवी का इंतजार उनके प्रशंसक लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार अब मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है। चलिए जान लेते हैं कि इसके ट्रेलर में क्या कुछ खास देखने को मिला है।
मैदान फिल्म की रिलीज डेट में भी कई बार बदलाव हो चुके हैं। इसकी वजह से फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा। खैर, अब अजय देवगन इस फिल्म के जरिए थिएटर्स में हुंकार भरने के लिए तैयार हैं। बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म मैदान का निर्माण हुआ है। फिल्म की स्टोरी को लेकर बात करें, तो यह आजादी के बाद भारत में स्पोर्ट्स की हालत और फुटबॉल गेम की कहानी पर आधारित है। अजय देवगन के साथ साउथ अभिनेत्री प्रियामणि राज भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा गजराज राव भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।
यहां देखिए मैदान फिल्म का जबरदस्त टीजर
1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में अजय देवगन पूरी लाइमलाइट लूट ले जाते हैं। फुटबॉल कोच बने अजय का लुक देख फैंस काफी इंप्रेस भी हुए हैं। टीजर की शुरुआत में ही पता चल जाता है कि इंडिया का मैच यूगोस्लाविया की टीम के साथ होना है, लेकिन तेज बारिश की वजह से पूरे मैदान पर पानी भर जाता है। इतना ही नहीं, टीजर में फुटबॉल मैच की चुनौतियों को भी उजागर किया गया है। आखिर में अजय देवगन एक जबरदस्त डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि आज मैदान में उतरना 11, पर नजर आना एक।
इस दिन रिलीज होगी मैदान फिल्म
दृश्यम 2, फिर भोला और अब मैदान के जरिए अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने की तैयारी में हैं। बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के दौर में दृश्यम 2 ने बेहतर कलेक्शन किया था। 30 मार्च को एक्टर की भोला फिल्म रिलीज हुई है। इसे भी दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा ही कलेक्शन करने वाली है। खास बात है कि भोला फिल्म के रिलीज के दिन ही सिनेमाघरों में मैदान का टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बता दें कि यह 23 जून को रिलीज होगी। पहले इसे 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज को लंबे समय तक टाल दिया था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire