IND VS NZ: निर्णायक मुकाबले में इन खिलाड़ियों में से किसी एक की जगह ले सकते है पृथ्वी शॉ, कट सकता टीम से पत्ता

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं, दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार 1 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। जिनके लिए आज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच चुकी है। ऐसे में तमाम फैंस के मन में एक ही सवाल है कि क्या पृथ्वी को तीसरे मैच में मौका मिलेगा या नहीं …
टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। दरअसल टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस सीरीज में अब तक फ्लॉप साबित हुआ है। ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। ऐसे में पृथ्वी इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक की जगह ले सकते हैं। ईशान ने अपनी पिछली 13 टी20 पारियों में एक भी अर्धशतक (half-century) नहीं लगाया है जबकि वनडे सीरीज में रन बनाने वाले शुभमन गिल ने अपनी पिछली 5 टी20 पारियों (last 5 T20 innings) में सिर्फ 15.20 रन बनाए हैं।
कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया
इसके अलावा राहुल त्रिपाठी की बात करें तो उन्होंने भी है। त्रिपाठी को ज्यादा मौके (many opportunities) नहीं मिले हैं, लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए हैं। अब तक उन्होंने कुल 4 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 13.25 की औसत से कुल 53 रन निकले हैं। ऐसे में सोच समझकर कहीं न कहीं शीर्ष क्रम को मजबूत करने के लिए हार्दिक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते है। वैसे कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने कई सवाल होंगे। अब देखना यह होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में आखिरी भारतीय टीम प्रबंधन किन ग्यारह खिलाड़ियों पर भरोसा करता है।
भारतीय टीम: शुभमन गिल, इशान किशन (wk), राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (c), जितेश शर्मा, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक, मुकेश कुमार
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire