बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले अनुष्का शर्मा संग बाबा के आश्रम पहुंचे Virat Kohli, अब टेस्ट में भी सेंचुरी पक्की

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और मां सरोज कोहली (Saroj Kohli) के साथ ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर गए हैं। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ब्रेक के दौरान कोहली और अनुष्का ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान दोनों स्वामी दयानंद सरस्वती (Swami Dayanand Saraswati) के आश्रम भी पहुंचे। आपको बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु थे। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गंगा घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए
जानकारी के मुताबिक आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोहली और अनुष्का यहां पहुंचने के बाद ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती (Brahmalin Dayanand Saraswati) की समाधि पर भी गए। गंगा घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके योगा ट्रेनर भी आश्रम में हैं। मंगलवार सुबह योगाभ्यास और पूजा के बाद कोहली आश्रम में सार्वजनिक धार्मिक आयोजन करेंगे और भंडारे का भी आयोजन करेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को भी वह आश्रम में रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के लिए मां गंगा (Maa Ganga) का आशीर्वाद लेने भगवान शंकर की आध्यात्मिक नगरी पहुंचे हैं।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा
इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली भी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन के आश्रम (Vrindavan’s ashram) पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ने वृंदावन में श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था। वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और अपना 73वां शतक भी लगाया। अब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। इस सीरीज में कोहली अहम भूमिका (important role in this series) निभाने वाले हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire