इस महिला क्रिकेटर पर दिल हार बैठे थे मुरली विजय, खुद खिलाड़ी ने डेट करने की जताई थी चाहत

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मुरली विजय ने 38 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। मुरली के अचानक फैसले ने भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया। फैंस का कहना है कि मुरली विजय (Murali Vijay) में अभी काफी क्रिकेट बाकी था। मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक शानदार पारियां खेली हैं, चाहे वह ब्रिसबेन में 144 रन की पारी हो या ट्रेंट ब्रिज में 145 रन की पारी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मुरली विजय ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) को बेहद पसंद करते हैं, उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही।
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक इंटरव्यू में भाग लिए
2020 में लॉकडाउन के समय मुरली विजय (Murali Vijay) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ एक इंटरव्यू में भाग लिया और एलिसे पेरी (Ellyse Perry) को उन खिलाड़ियों में से एक के रूप में चुना, जिनके साथ वह लॉकडाउन के बाद डिनर पर जाना चाहेंगे। मुरली विजय ने कहा था, ‘एलिस पैरी। मैं उसके साथ डिनर डेट पर जाना चाहता हूं। वह बहुत सुंदर है।’ कुछ हफ्ते बाद, एलिस पैरी ने मुरली विजय के प्रपोजल (Murali Vijay’s proposal) का जवाब यह कहकर दिया कि वह उनके साथ डिनर डेट पर जाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें बिल (foot the bill) का खुद देना होगा।
मुरली विजय का विवादों से नाता
आपको बता दें कि मुरली विजय का नाम (Murali Vijay’s name) तब विवादों से घिरा था जब उन्होंने दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारा से शादी करने का फैसला किया था। कहा जाता है कि मुरली विजय और निकिता बंजारा (Murali Vijay and Nikita Banjara) की शादी के बाद मुरली और दिनेश की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई। मुरली विजय के भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विदेशी लीग में खेलने की संभावना है। मुरली विजय ने 2008 से 2018 के बीच भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में 3982 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक (half-centuries) जमाए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire