अनंत अंबानी की हुईं राधिका मर्चेंट, सगाई से सामने आईं दोनों की तस्वीरें

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के परिवार में आज जश्न का माहौल है। अब बात इतनी बड़ी खुशी की है, जिसे सुनने के बाद उनके प्रशंसक भी फूले नहीं समा रहे हैं। दरअसल, आज देश के सफल बिजनेसमैन के बेटे अनंत अंबानी की सगाई राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई। अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका मर्चेंट बनने वाली हैं। गुरुवार के दिन अनंत और राधिका का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ रोका (सगाई) समारोह भी हुआ है। दोनों की सगाई के पहले फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।
अनंत-राधिका का हुआ रोका
अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका, विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका के पिता भी भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में गिने जाते हैं। बता दें कि विरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं। राधिका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस से बिल्कुल भी कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका-अनंत बचपन से एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते भी हैं। साल 2018 की बात है, जब दोनों की एक फोटो खूब वायरल भी हुई थी। दरअसल, अनंत और राधिका ने इस दौरान एक जैसे कलर की ड्रेस पहनी हुई थीं।
Rajasthan | Anant Ambani visited Shrinathji Temple in Nathdwara, Rajasmand district. pic.twitter.com/ZWKGYn1ON0
वायरल हुई अनंत अंबानी की सगाई की फोटोज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय से राधिका मर्चेंट के कार्यक्रमों में अंबानी परिवार के लोग मौजूद होते थे। इसके बाद तो अटकलें और अफवाहों का सिलसिला काफी तेज हो गया था। गुरुवार को आईं फोटोज से इतना तो साफ हो गया है कि बहुत जल्द राधिका मर्चेंट अंबानी खानदान की बहू बनने वाली हैं। हालांकि, अनंत-राधिका की शादी की डेट को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सगाई से दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों की आउटफिट के बारे में बात करें तो सामने आईं फोटोज में देखा जा सकता है कि इस खास मौके पर अनंत ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ था। इसे अनंत ने कढ़ाई वाली जैकेट के साथ पेयर किए नजर आए। वहीं, राधिका ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थीं।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire