Salman Khan बनना चाहते हैं पापा, लेकिन इस वजह से इच्छा रह गई अधूरी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान।
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) से अक्सर उनकी शादी के बारे में पूछा जाता है। सलमान का दिल कई एक्ट्रेस पर आया भी, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। भाईजान के फैंस से लेकर सेलेब्स भी उनसे यही सवाल दोहराते रहते हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि सलमान खुद भी पापा बनना चाहते हैं। जी हां, बॉलीवुड के सुल्तान ने ऐसा खुद एक हालिया इंटरव्यू में कहा है।
बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं सलमान
सलमान खान के बारे में हर कोई जानता है कि वो बच्चों से काफी प्यार करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर अक्सर अपने भतीजों के साथ समय बिताते हुए कुछ फोटोज शेयर करते हैं। सलमान की बहन अर्पिता खान के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आयत शर्मा और आहिल शर्मा है। सलमान की दूसरी बहन अलवीरा खान के भी दो बच्चे हैं, जिनका नाम अलिजेह अग्निहोत्री और अयान अग्निहोत्री है। इतना ही नहीं, उनके दोनों भाईयों के भी बेटे हैं। ऐसे में सलमान से पूछा गया कि क्या वो पापा नहीं बनना चाहते हैं।
Also Read: सलमान खान से लेकर कटरीना कैफ तक, जानें स्टार्स के असली नाम
इस वजह से पापा नहीं बन पा रहे सलमान
सलमान ने जवाब दिया कि अभी क्या बोलू मेरा प्लान था। लेकिन प्लान पत्नी का नहीं, बच्चे का था। लेकिन कानून के हिसाब से भारत में ऐसा संभव नहीं है। अब देखते हैं कि क्या कर सकते हैं। सलमान ने करण जौहर के दो बच्चों के पिता होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं भी वही सोच रहा था, लेकिन अब वो कानून शायद बदल चुका है।
Also Read: गैंगस्टर की धमकी के बाद, पहली बार काला हिरण मामले पर बोले सलमान खान
सलमान ने बच्चों की प्लानिंग पर कही ये बात
अभिनेता ने आगे कहा कि मुझे बच्चों से काफी ज्यादा प्यार है। लेकिन जब बच्चे आते हैं, तो उनसे पहले मां आती है। बच्चों के लिए मां काफी जरूरी और अच्छी होती है। हमारे घर में मां ही मां पड़ी है। हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है। वो बच्चों का अच्छे से ध्यान रखेंगे, लेकिन बच्चों की जो रियल मां होगी, वो ही मेरी पत्नी भी होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire