जयपुर में महिला खिलाड़ियों के लिए सर्वेक्षण पूर्व प्रशिक्षण आयोजित हुआ

जयपुर 29 नवम्बर। राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के निर्देशन में भारतीय स्त्री शक्ति संगठन एवं क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में जयपुर प्रांत में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल चुकी महिला खिलाड़ियों के सर्वेक्षण हेतु 11 जिलों अलवर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, एवं दौसा की महिला एवं आईटी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सेवा सदन, जयपुर में रविवार को आयोजित हुआ ।
प्रशिक्षक के रूप में भारतीय स्त्री शक्ति संगठन की महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष हर्षदा पूरकर ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सर्वेक्षण की प्रक्रिया व उद्देश्य से विस्तार पूर्वक समझाया ।
ऑनलाइन सर्वेक्षण हेतु ऐप का प्रशिक्षण क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक मेघ सिंह चौहान ने दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी, प्रांत मंत्री कैलाश चंद शर्मा, RCA उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़, आचार्य अनुदेव शास्त्री एवं पैरा ओलंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया की पत्नी एवं पूर्व नेशनल कबड्डी खिलाड़ी मंजू झाझरिया सहित कुल 60 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter