news website
लाखेरी. शहर में शनिवार को दिनदहाड़े बॉटम बाजार में एक कपड़ा व्यापारी पर बाइक सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद सभी मौके से फरार हो गए। गोली व्यापारी की जांघ पर लगी है। घायल व्यापारी को आसपास के व्यापारियों ने लाखेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया। दिन दहाड़े बीच बाजार में हुई फायरिंग से शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। फायरिंग की घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बॉटम बाजार में मनप्रीत सिंह रेडीमेड कपड़े की दुकान लगाता है। घटना बॉटम बाजार में करीब 11.40 बजे के करीब की है। बाइक सवार दो बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए आए और अपनी दुकान की सफाई कर रहे मनप्रीत सिंह पर फायर करके भाग गए।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से बाजार के लोग एक बार तो दहशत में आ गए। लाखेरी थानाधिकारी धर्माराम ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात बदमाश व्यापारी पर फायर करके फरार हुए हैं, क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सूचना मिलने पर एएसपी किशोरी लाल मीणा, केशवरायपाटन डीएसपी शंकरलाल, इंदरगढ़ थाना प्रभारी हरीश भारती, कापरेन थानाधिकारी सुरेश गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फायरिंग की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद व्यापारियों ने आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh