Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (1 मई से 7 मई 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?

wp-header-logo-927.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष साप्ताहिक राशिफल
आपको नए अवसर मिलेंगे और आय बढ़ने के योग हैं. मंगल एवं बुधवार को परिवार की वजह से चिंता बढ़ सकती है. पढ़ाई के अच्छे अवसर मिलेंगे और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.

वृष साप्ताहिक राशिफल

वृष साप्ताहिक राशिफल
ये सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र वृष राशि में गोचर कर रहा होगा लेकिन 2 मई से शुक्र वृष राशि से निकलकर 3 मई को मिथुन राशि में मंगल के साथ गोचर करेगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

यात्राएं सुखद होंगी एवं नए संपर्क से लाभ की प्राप्ति होगी. गुरु-शुक्रवार को कार्य की अधिकता होगी. पिता से सहयोग की प्राप्ति होगी.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत के बल पर आगे बढ़ेंगे.संतान अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी.वहीं परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस समय बुध मेष राशि में सूर्य और गुरु के साथ गोचर कर रहा होगा. इस समय चीनी, अनाज, लोहे और ऑनलाइन कमो में अच्छी सफलता मिलेगी साथ ही इस समय आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके कार्य व्यवस्थित रहेंगे. मंगलवार को कार्य का उत्साह बना रहेगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी एवं नए कार्य की प्राप्ति भी होगी.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला साप्ताहिक राशिफल
रुके काम भी बनना शुरू हो जाएंगे. इस समय आप लोग़ों की आमदनी अच्छी रहेगी और ख़र्चा ज़्यादा होगा. नौकरी वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आपकी सारी परेशनियां अब धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाएंगी.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
अटके हुए धन की प्राप्ति होगी. सरकारी कार्य की रुकावट समाप्त होंगी. नए संपर्क बनेगे. कुछ नया करने का मन बनाएंगे. संतान सहयोग प्रदान करेगी एवं योजनाएं सफल होंगी.

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु  साप्ताहिक राशिफल
आपका व्यापार दिनप्रति दिन और बढ़ेगा. प्रॉपर्टी लेने और बिकने के योग भी बन रहे हैं. इस समय जो छोटे-मोटे रुके हुए व्यापार में भी अच्छी तेज़ी होने के योग है. समाज में आपका मान-सम्मान और अधिक होगा. नया काम शुरू करने के आपको बहुत सारे अवसर मिलेंगे.

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर साप्ताहिक राशिफल
आपकी आय अच्छी बनी रहेंगी. आपकी योजनाएं सफल होंगी. वरिष्ठों से संपर्क बढ़ेंगे. मंगल एवं बुधवार को कार्यो में सफलता मिलेगी एवं सहयोग भी मिलेगा.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
 घर में खशी का वातावरण रहेगा. इस समय आपका व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. आमदनी भी होगी लेकिन खर्चा भी होगा. इस समय प्रिंटिंग, शेर बाज़ार, होटेल और बुक के कमो में अच्छी सफलता मिलने के योग है. निवेश के बहुत अच्छे योग है.

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन साप्ताहिक राशिफल
द्वादश चंद्र आय में कमी एवं कार्य में देरी का कारण बन सकता है. आपके जीवन में अड़चन ज्यादा आएंगी. मंगलवार से समय पक्ष का होगा. अचानक लाभ के योग बनेंगे. बुधवार को आर्थिक सफलता का योग हैं. आपकी बाधाएं समाप्त होंगी.

source