June 1, 2023

IPL 2023: आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे हैदराबाद के ये खिलाड़ी, वनडे वर्ल्ड कप है वजह

wp-header-logo-1199.png

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम।
SRH IPL Squad 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अप्रैल से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी, लेकिन इससे पहले ऑरेंज आर्मी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, SRH के तीन बड़े मैच विनर सीजन का पहला मैच मिस करने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी. . .
आपको बता दें कि हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वे सनराइजर्स के कप्तान एडन मार्क्रम, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और गेंदबाज मार्को जेनसन हैं। दरअसल, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। उन्होंने इस टीम में अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया है, क्योंकि यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
ये खिलाड़ी भी करेंगे आईपीएल के मैच मिस
दक्षिण अफ्रीका ने एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन के अलावा क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्खिया, कगिसो रबाडा और सिसंडा मगाला जैसे खिलाड़ियों को भी वनडे टीम में शामिल किया है, जिससे ये सभी खिलाड़ी वनडे टीम में खेलेंगे। आईपीएल का शुरुआती मैच मिस करेंगे। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच दो मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेला जाएगा।
एडन मार्क्रम की गैरमौजूदगी में कौन होगा टीम का कप्तान
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मार्कराम की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसे कप्तानी सौंपेगी। इस लिस्ट में दो खिलाड़ियों के नाम सामने हैं, जिन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। पहले हैं भुवनेश्वर कुमार जो समय-समय पर टीम की कप्तानी करते नजर आते हैं। पिछले सीजन में भी वह हैदराबाद के लिए खेले थे। दूसरा नाम मयंक अग्रवाल का है, उन्होंने पूरे सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है। ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source