Big Bang Theory में माधुरी दीक्षित के लिए हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, देखें अन्य एक्टर्स का रिएक्शन

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
माधुरी दीक्षित के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल हुआ।
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित की खूबसूरती, एक्टिंग स्किल्स और डांस की दुनिया दीवानी है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। उसी तरह, उन्हें बुरा भला बोलने वाले लोगों की कमी भी नहीं हैं। हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले एक अंग्रेजी शो में माधुरी दीक्षित को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। दरअसल, मशहूर शो द बिग बैंग थ्योरी के चक्कर में नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस सर्व किया गया है। इस शो के एक एपिसोड में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल, माधुरी दीक्षित को लेकर एक बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी को उनके एक फैन ने नोटिस किया और सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है।
नोटिस जारी कर उठी एपिसोड हटाने की मांग
इसी वजह से नेटफ्लिक्स इंडिया को एक लीगल नोटिस भेजा गया है। बता दें कि लीगल नोटिस के मुताबिक द बिग बैंग थ्योरी के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में, एक्टर कुणाल नय्यर के किरदार राज कूथरापल्ली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को आपत्तिजनक शब्दों से संबोधित किया। इस बीच सोशल ऐक्टिविस्ट और राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार को द बिग बैंग थ्योरी में माधुरी के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द पसंद नहीं आए। इसी वजह से उन्होंने नेटफ्लिक्स को एक लीगल नोटिस भेजकर इस एपिसोड को तुरंत हटाने की मांग की है। ट्विटर पर उन्होंने अपनी शिकायत की एक कॉपी भी शेयर की है। बता दें कि अब तक इस मामले पर माधुरी दीक्षित का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।
आपत्तिजनक शब्द पर बॉलीवुड की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस और राजनेत्री जया बच्चन का बयान सामने आया है। जया बच्चन ने कहा कि क्या ये लड़का छोटा बच्चा है, बड़ी ही गंदी जुबान है, उन्हें तो पागलखाने भेजना चाहिए। उनके परिवार को भी इस पर बताना चाहिए कि उन्हें कैसा लग रहा है, ये सुनकर। बता दें कि इस शो के किरदार ने माधुरी को लेपरस प्रॉस्टिट्यूट कहा है। इसका शब्द का मतलब होता है, कोढ़ से जूझ रही सेक्स वर्कर। वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने भी इस कमेंट पर रियेक्ट करते हुए कहा कि उन्होंने अभी ये शो नहीं देखा है, लेकिन ऐसे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, तो ये दर्शाता है कि लोगों की कितनी गंदी मानसिकता है। उन्हें ये मजाक अच्छा लगता है। साथ ही, दिया मिर्जा ने भी इस कमेंट को शर्मनाक बताया।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire