June 4, 2023

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की दौड़ से पहले हंगामा, निजी स्कूल संचालक से हाथापाई, प्रकरण दर्ज करने का दिया प्रार्थना पत्र

wp-header-logo-1216.png

कोटा. विभिन्न मांगों को लेकर काले कपड़े पहन कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सोमवार शाम सात बजे स्टेशन चौराहे पर पहुंचे। दौड़ लगाने से पहले उनके भाषण पर स्कूल संचालकों द्वारा आपत्ति जताने पर विधायक के पीए योगेंद्र ने खैराबाद के स्कूल संचालक से मारपीट करने पर हंगामा हो गया। विधायक की दौड़ इसके बावजूद हुई तो स्कूल संचालकों ने पुलिस थाने पहुंचकर हाथापाई करने का परिवाद देकर प्रकरण दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया।
विधायक बलजीत यादव शाम के समय समर्थकों के साथ दौड़ लगाने के लिए रेलवे स्टेशन चौराहे पहुंचे तो वहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ अहीर समाज के लोगों का समूह मौजूद था। विधायक को विधानसभा में निजी स्कूल संचालक के खिलाफ दिए बयान का विरोध दर्ज कराने के लिए निजी स्कूल संचालक भी यहां पहुंच गए थे। वह ज्ञापन देते इससे पहले विधायक ने जब उदबोधन में निजी स्कूल संचालकों को निशाना बनाया तो स्कूल संचालक की तरफ से विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। इस बीच विधायक के पीए योगेंद्र ने खैराबाद के एक स्कूल संचालक को पकडकर हाथापाई शुरू कर दी, इस पर मौके पर हंगामा हो गया। निजी स्कूल संचालक पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने चले गए तो विधायक ने अपने समर्थकों के साथ दौड़ शुरू कर दी। विधायक सहित लोगों का समूह मालगोदाम चौराहा होते हुए सरकारी कुएं से पन्नालाल चौराहे तक दौड़े।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source