राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय होने के साथ ही कई जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। बीकानेर में धुआंआर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, 30 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। इसे देखते हुए अगले तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 Kmph, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 Kmph , तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। प्रशासन ने सलाह दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter
