World Cup 2023 के बाद भी टीम इंडिया से बाहर रहेगा ये खिलाड़ी, फिर भी BCCI लुटाएगी इस पर करोड़ों रुपये

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वेतन को लेकर एक अनुबंध तैयार किया है।
BCCI Annual Contract: बीसीसीआई ने बीते रविवार यानी 26 मार्च को खिलाड़ियों के वेतन को लेकर एक अनुबंध तैयार किया है। इस अनुबंध में चार ग्रेड ए प्लस, ए, बी और सी है। इस बार बीसीसीआई के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट ए प्लस ग्रेड में रवींद्र जडेजा की एंट्री हुई है। इस ग्रेड 7 करोड़ में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पहले से ही शामिल थे। आपको बता दें कि भारतीय फैंस ने जैसे ही बुमराह का नाम ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में देखा तो हैरान रह गए।
इस बात से कोई इंकार नहीं है कि बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन बीसीसीआई का यह अनुबंध अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक के सीजन के लिए है और अगर बुमराह की बात करें तो वह 25 सितंबर, 2022 के बाद भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। वह खेलेंगे या नहीं और कब वापसी करेंगे, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में बोर्ड ने किस आधार पर उन्हें इस सीजन के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट में भी रिटेन किया।
NEWS 🚨- BCCI announces annual player retainership 2022-23 – Team India (Senior Men).
More details here – https://t.co/kjK4KxoDdK #TeamIndia
हार्दिक पांड्या पिछले साल 2 ग्रेड नीचे चले गए
इस बार सबसे बड़ी कैटेगरी में 3 की जगह 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस करार के बाद बुमराह के नाम पर बवाल खड़ा हो गया है। आखिर यह सबसे बड़ी कैटेगरी में बरकरार कैसे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या पिछले अनुबंध में चोट के कारण 2 ग्रेड फिसले थे। दरअसल, हार्दिक ने एक साल बाद पिछले साल जुलाई में ही टीम में वापसी की थी। वह एक लंबी चोट के कारण जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनका 2021-2022 का अनुबंध समाप्त हो गया और वे सीधे ए से सी तक चले गए। ग्रेड ड्रॉप के बाद उन्होंने जुलाई में वापसी की और तब से टीम का अभिन्न अंग हैं। उन्हें इस सीजन का फायदा मिला और वह 5 करोड़ की ए ग्रेड में पहुंच गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023 खेलने पर भी खतरा
ऐसे में सवाल उठता है कि जब चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद हार्दिक का 2 ग्रेड गिर सकता है, तो बुमराह ए प्लस ग्रेड में कैसे बने रह सकते हैं, जबकि उनकी वापसी में और समय लग सकता है। दरअसल, पिछले साल पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। इस चोट की वजह से वो पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। इतना ही नहीं इस साल उनके वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर भी खतरा मंडरा रहा है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire