Pune: भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता लापता, खोज में जुटी पुलिस, Kedar इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव और उनके पिता महादेव दजाधव।
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव को आज कौन नहीं जानता है। केदार जाधव ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं, लेकिन फिलहाल केदार जाधव अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। केदार के बुजुर्ग पिता महादेव जाधव महाराष्ट्र के पुणे से लापता हैं। महादेव जाधव 27 मार्च को सुबह 11.30 बजे के बाद से ही पुणे के कोथरोड इलाके से गायब हैं। महादेव जाधव तकरीबन 75 वर्ष के हैं। बताया जा रहा है कि केदार के पिता ने आज सोमवार करीब 11.30 बजे रिक्शा लिया, इसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं लग रहा है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू कर दी है।
केदार जाधव ने लगाई इंस्टाग्राम पर स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिजन ने महादेव जाधव की लापता की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। वहीं, केदार जाधव ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इसकी स्टोरी भी शेयर की है, स्टोरी में केदार ने एक नंबर भी शेयर किया है। महादेव जाधव की तस्वीर को पुलिस ने पुणे के अन्य थानों में भी प्रसारित कर दिया है।
केदार जाधव ने बताई पिता की पहचान
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, केदार के पिता महादेव जाधव की ऊंचाई 5 फीट 6 इंच है, उन्होंने सफेद शर्ट पहनी हुई है, स्लेटी रंग का ट्राउजर, उनके चेहरे के बायीं तरफ सर्जरी का निशान है, काली चप्पल, मोजा और चश्मा पहन रखा था। बताया गया है कि वह मराठी बोलते हैं। इसके अलावा उनके दाहिने हाथ की उंगलियों में सोने की दो अंगूठियां हैं। अलंकार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाणे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने लापता महादेव जाधव की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महादेव जाधव के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुणे शहर पुलिस से संपर्क करें।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire