Influenza A: H3N2 वायरस से ठीक होने में क्यों लग रहा महीनेभर से ज्यादा समय, यहां जानें वजह

इन्फ्लुएंजा A से ठीक होने में महीनेभर का समय लग रहा है।
Why Influenza H3N2 Take So Much Time To Cure: भारत के लोग इन दिनों नए वैरिएंट XBB 1.16 के साथ ही H3N2 वैरिएंट का प्रकोप झेल रहे हैं। यह वायरस दिन-प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमार बना रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी ICMR के मुताबिक, देश में बुखार और खांसी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस सबका जिम्मेदार इन्फ्लूएंजा ए को माना जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अस्पतालों में इस वायरस से पीड़ित मरीजों में लगभग 92 प्रतिशत बुखार, 86 प्रतिशत मरीज खांसी, 27 प्रतिशत सांस फूलने की दिक्कत, 16 प्रतिशत मरीज घबराहट की शिकायत से जूझ रहे हैं।
4 पार्ट्स में बांटा गया है H3N2 वायरस
ICMR के मुताबिक, बीते दिनों हॉस्पिटल में फ्लू और सांस से जुड़ी परेशानियों से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, H3N2 से जूझ रहे 10 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। 7 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करने की नौबत आ जाती है। बता दें कि इन्फ्लूएंजा वायरस को 4 हिस्सों A, B, C और D में बांटा गया है। इंफ्लूएंजा वायरस ए और बी का फ्लू मौसम में बदलाव होने की वजह से फैल रहा है। यह बीमारी हर साल कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। इन्फ्लुएंजा ए का सब-वैरिएंट H3N2, स्वाइन फ्लू वायरस से ज्यादा गंभीर है। H3N2 वायरस कई दूसरी बीमारियों का कारण भी बन सकता है।
इस वायरस के इलाज में क्यों लग रहा इतना समय
बता दें कि H3N2 इंसानों में सन् 1968 से फैलना शुरू हुआ, इसके बाद से ही इस वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे। H3N2 वायरस नॉर्मल वायरल से बहुत अलग होता है। यह खासकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों में सबसे ज्यादा फैलता है। यही कारण है कि इस वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। इन दोनों ही ऐज ग्रुप में ज्यादा अच्छी इम्युनिटी नहीं होती है और ये लोग ज्यादा जल्दी से एंटीबाडी नहीं बना पते हैं। इस वजह से ये वायरस ठीक होने में काफी समय लगा रहा है।
H3N2 इन्फ्लुएंजा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने या किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा बात करने पर निकलने वाली बूंदों के जरिए भी संक्रमित हो सकता है। यह वायरस तब फैलता है, जब कोई व्यक्ति किसी वायरस वाली जगह को छूता है और उन्हीं हाथों को चेहरे पर लगा लेता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire