मॉडल श्रेया सुमी बनी इंटरनेट की ट्रेंडिंग हसीना, जीत चुकी है कई अवॉर्ड्स

देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैशन और ट्रेंड काफी तेजी से बदल रहा है। रोजाना कुछ ना कुछ नया फैशन ट्रेंड हमें देखने को मिलता है। जिसमें मॉडल्स अपना जलवा बिखेर कर अपने फैंस को अट्रैक्ट करते रहते हैं। इसी सीरीज में इस समय श्रेया सुमी (Shreyaa Sumi) नाम की मॉडल काफी ज्यादा इंटरनेट पर सेंसेशन बनी हुई है। श्रेया इंडियन ओरिजिन की एक मल्टी – इंटरनेशनल फैशन मॉडल और इनफ्लुएंसर है, जिन्होंने शादी के बाद भी अपने पैशन को फॉलो करना जारी रखा और फैशन इंडस्ट्री अपनी सफलता को पा लिया।
श्रेया ने अपने मॉडलिंग करियर में काफी सारे रैंप वॉक मॉडलिंग शॉप इवेंट्स में हिस्सा लिया और कई सारे इवेंट्स में शोस्टॉपर भी रही। उन्हें कई सारे मॉडलिंग कंपटीशन में अवॉर्ड्स भी मिले हैं जैसे : Mrs. Universe Asia USA-2022, Asia’s Women of Influence Lifetime Achivement Award आदि। श्रेया का जन्म 29 अप्रैल 1987 को इंडिया के तमिलनाडू राज्य में हुआ था। श्रेया ने अपनी एमबीए की पढ़ाई कैलिफोर्निया से पूरी की और बाद में अपनी पीएचडी डॉक्टर डिग्री मीडिया और फैशन में करने के बाद डॉक्टर श्रेया सुमी की उपाधि मिली। श्रेया शादी शुदा है जिनके पति का नाम Vijai और उनकी बेटी का नाम Sia Vijai है।
श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार बालों ने उन्हें मॉडलिंग कैरियर और पैशन को फॉलो करने का मौका दिया है। श्रेया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपना खुद का फैशन शो भी लेकर आएगी जिसमे नए युवायो को अपने आप को प्रेजेंट करने का मौका मिलेगा।
श्रेया का मानना है कि हर औरत को अपने ड्रीम्स और पैशन पूरा करने का अधिकार है, चाहे वह एक बेटी हो मां हो बहू हो या किसी की पत्नी। आज इसी डिफ्रेंसेशन की वजह से श्रेया युवाओं के लिए एक आइकॉन मॉडल के रूप में उभरकर निकली है जो युवाओं को मोटिवेट कर रही है। श्रेया इसके पहले भी कई सारे न्यूज़ मैगजींस और मीडिया चैनल्स में कवरेज हो चुकी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire