बारां: बकायादारों के काटे बिजली कनेक्शन, विद्युत निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पचास फीसदी से अधिक राशि की वसूली

बारां.जयपुर डिस्कॉम सब डिवीजन हरनावदाशाहजी क्षैत्र में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक पचास फीसदी से अधिक राशि की वसूली कर चुके हैं। जबकि जिन बकायादारों ने अभी भी ध्यान नही दिया उनके कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जा रही है। सहायक अभियंता लोकेश रेगर ने बताया कि क्षेैत्र में चालू वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं पर 2करोड 36 लाख रुपए बकाया थे जिसके लिए की गई वसूली की कार्रवाई के बाद भी 90 लाख रुपए बकाया निकल रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक बकायादार सारथल फीडर क्षेैत्र के हैं।
पुलिस थाने का सबसे अधिक बकाया- हरनावदाशाहजी पुलिस थाने का बिजली बिल के साढे 6 लाख रुपए बकाया निकल रहे है। यह बिल पिछले दो साल से जमा नही हुआ है। इसके अलावा क्षेैत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्रो एवं पेयजल योजनाओं के भी बडे बिल बकाया निकल रहे हैं। इनमें कुंंभाखेडी, बंजारी, दीगोदजागीर व कलमोदिया ग्राम पंचायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि कलमोदिया ग्राम पंचायत का बिल 6 लाख 951 रुपए का बकाया निकल रहा है जिसमें राजीव गांधी सेवा केन्द्र समेत कुल सात कनेक्शन हैं। कुंभाखेडी ग्राम पंचायत पर 3लाख 88 हजार, बंजारी पंचायत पर 1 लाख 9 हजार,भावपुरा पंचायत पर 1 लाख 3 हजार रुपए बकाया निकल रहे हैं। इसके अलावा काल्पाजागीर,बिलेंडी , दीगोदजागीर एवं हरनावदाशाहजी पंचायत की तरफ सालरखो का भी बकाया चल रहा है।
सारथल फीडर क्षेैत्र में सर्वाधिक बकायादार-सब डिवीजन अंतर्गत सारथल फीडर क्षेैत्र में सबसे ज्यादा बकायादार शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल बकाया में से 43 फीसदी बकायादार सारथल फीडर के हैं जबकि हरनावदाशाहजी फीडर क्षेैत्र के 38 फीसदी बकायादार शामिल हैं। कार्रवाई ज़ारी रहेगी-विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बकायादार द्वारा जमा कराने के बाद अगले महीने से छूट योजना का लाभ उठा सकेंगे। जबकि बकाया रहने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि बकाया वसूली के दौरान अब तक 400 से अधिक कनेक्शन काट दिए गए हैं जबकि 70 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए हैं जिसमें 40 ट्रांसफार्मर कृषि कनेक्शन के शामिल हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter