Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

March 2023 Singh Rashifal: जानिए सिंह राशि के जातकों के लिए कैसा होगा मार्च का महीना, देखें मासिक राशिफल

wp-header-logo-1146.png

March 2023 Singh Rashifal: मार्च 2023 का प्रारंभ आज से हो गया है. साल के तीसरे महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

सिंह राशि चक्र की पाँचवीं राशि है और इसका स्वामित्व सूर्य देव को प्राप्त है. इस राशि जन्मे जातक निर्णय लेने में काफ़ी तेज होते हैं. साथ ही अपने काम को लेकर दृढ़ और प्रतिबद्ध होते हैं. हालांकि इनमें थोड़ा-बहुत अहंकार भी होता है, मगर ये लोग अपने सिद्धांतों के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं.

कार्यक्षेत्र

करियर के लिहाज से देखा जाए तो आपके लिए यह महीना औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि सातवें भाव में शनि स्थित है. साथ ही आठवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के कारण, आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इन दोनों ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति नौकरी में मिलने वाले लाभ को कम सकती है.

आर्थिक

व्यापार में कुछ ऐसा घटित होगा जिसकी अपेक्षा आपको नही होगी. शत्रु अहित करने का सोचेंगे और उनके द्वारा आपके ग्राहकों को भी भ्रमित करने का प्रयास किया जाएगा. हालाँकि बाज़ार में आपकी छवि सकारात्मक बनी रहेगी. आर्थिक क्षेत्र में किये गए प्रयासों का फल मिलने में अभी देरी लगेगी.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रहेगा और सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है. गर्म तासीर वाली चीजों को अपने भोजन में सम्मिलित करे और बाहर का खाना खाने से बचे. जितना हो सके पोष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक आहार का ही सेवन करे.

प्रेम व वैवाहिक

यदि किसी के साथ पहले प्रेम संबंध में थे लेकिन अब उनके साथ बातचीत बंद है तो इस माह उनके फिर से संपर्क में आएंगे जो पुरानी यादो को ताजा कर देगा. यदि आप पहले से ही किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो रिश्तो को लेकर सजग रहे.

पारिवारिक

पारिवारिक जीवन के संदर्भ में, परिवार में कुछ मुद्दों के कारण जातक महीने के शुरुआत में मध्यम परिणाम देखेंगे. सप्तम भाव में शनि की उपस्थिति, आठवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति से परिवार में कुछ बहस हो सकती है.

उपाय

रोजाना सुबह सूर्य की पूजा करें.

“ऊँ आदित्याय नमः” का प्रतिदिन 108 बार जाप करें.

रविवार के दिन सूर्य देव के लिए हवन करें.

source