सेल्फी के बाद अक्षय कुमार के हाथ लगी एक और असफलता, इस वजह से कैंसिल हुआ टूर द एंटरटेनर्स का US Concert

अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स
Akshay Kumar US Concert: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह अक्षय की लगातार फ्लॉप होने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिलहाल अब तक के प्रदर्शन को देखकर कहना लाजमी होगा कि बॉक्स ऑफिस पर खिलाड़ी कुमार की फिल्म फ्लॉप होने की राह पर चल पड़ी है। इसके बाद अब एक और बड़ा झटका अक्षय कुमार को लग चुका है। दरअसल, इन दिनों अक्षय के टूर द एंटरटेनर्स की काफी ज्यादा चर्चा चल रही है। इसका प्रमोशन करने के लिए अभिनेता हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे थे। इस बीच जानकारी सामने आ चुकी है कि न्यू जर्सी वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है। चलिए आपको इसके रद् होने की सही वजह बताते हैं।
अक्षय कुमार का फॉरेन टूर हुआ कैंसिल
फॉरेन टूर द एंटरटेनर्स में अक्षय कुमार के साथ नोरा फतेही, सोनम बाजवा, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, जसलीन रॉयल, अपारशक्ति खुराना और स्टेबिन बेन जाने वाले हैं। इसका कॉन्सर्ट 4 मार्च को न्यू जर्स में होने वाला था। अब प्रमोटर ने घोषणा करते हुए बताया है कि इसे कैंसिल कर दिया गया है। प्रमोटर की ओर से जारी की गई स्टेटमेंट में कहा गया कि टिकटों की कम बिक्री की वजह से इस शो को कैंसिल किया गया है। ऐसा भी बताया गया कि जिन्होंने शो की टिकटें खरीद ली है उनके पैसे जल्द वापस किए जाएंगे। हालांकि, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका कारण टिकटें ना बिकना नहीं है। दावा किया जा रहा है कि साई यूएसए आईएनसी के स्थानीय प्रमोटर अमित जेटली राष्ट्रीय प्रमोटर को भुगतान करने में विफल रहे। इस वजह से इस शो को रद्ध किया गया है।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
इस वजह से कैंसिल हुआ शो
अक्षय कुमार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अपने फॉरेन टूर का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। कपिल के सामने ही अक्षय कुमार का ह्यूमर भी देखने को मिला था। जब उन्होंने अपने साथ शो में आई सभी एक्ट्रेस का खूब मजाक बनाया था। शो के कुछ प्रोमो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाई हुई है। अक्षय की इस दौरान की मस्ती की वीडियो भी खूब चर्चा में बनी हुई है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire