March 28, 2023

नदबई विधानसभा प्रभारी अरविंद पाल ने शक्ति केंद्रों पर जाकर पन्ना प्रमुखों का किया सत्यापन एवं रिक्त स्थानों पर नए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की

wp-header-logo-1197.png

नदबई विधानसभा प्रभारी अरविंद पाल एवं सहप्रभारी रज्जन महुआ नदबई विधानसभा के सेवर मण्डल के शक्ति केंद्र महुआ, डेहरा मंडल के शक्ति केंद्र रैना, अरौदा, शाहपुर, नगला मई शक्ति केंद्रों पर जाकर पन्ना प्रमुखों का सत्यापन किया एवं रिक्त स्थानों पर नए पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की एवं नदबई ग्रामीण के शक्ति केंद्र कबई गादौली एवं नदबई शहर के शक्ति केंद्रों पर जाकर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह फौजदार,मण्डल अध्यक्ष अनिल डेहरा, जिला मीडिया प्रभारी रोहित उपाध्याय, तिलक सहगल, राजवीर रैना, कुलदीप भौसिंगा, सोभा पण्डित, खजान , राहुल शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
संवाददाता-आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source