March 20, 2023

तीसरे टेस्ट में राहुल पर ही नहीं इस प्लेयर पर भी लटक रही रन बनाने की तलवार, 3 साल से नहीं दिखा बल्ले का कमाल

wp-header-logo-1177.png

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से इंदौर में शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। लेकिन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज KL Rahul ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। तभी से वह अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं। पूर्व खिलाड़ी सहित कई प्रशंसक लगातार उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
केएल राहुल पर रन बनाने का दवाब
KL Rahul ने अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। उन्होंने 47 टेस्ट में 35 से कम की औसत से रन बनाए हैं। ऐसे में अगर राहुल को इंदौर टेस्ट में भारतीय प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो उन्हें हर कीमत पर प्रदर्शन करना होगा। यह मैच उनके आखिरी मौके की तरह होगा। हालांकि, बता दें कि इंदौर में अकेले KL Rahul पर ही नहीं रन बनाने का दबाव होगा। बल्कि एक और भारतीय खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरे होगी। और वो हैं विराट कोहली। विराट कोहली ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है।
विराट कोहली लगातार संघर्ष करते नजर आए
सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। लेकिन क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में Virat Kohli लगातार संघर्ष करते नजर आए हैं। पिछले 8 टेस्ट में उन्होंने 26.23 की औसत से 341 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है। और पिछले 3 सालों में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 27 का ही रहा है। जाहिर है कि विराट कोहली के लिए भी इंदौर टेस्ट उतना ही अहम है जितना कि केएल राहुल के लिए। केएल राहुल की तरह उन पर सवाल उठने से पहले विराट कोहली को भी प्रदर्शन करना होगा।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source