कार के कांच फोड़ने वाली गैंग फिर सक्रिय, बीती रात व्यापारी की स्कोर्पियो के कांच फोड़े, 55 हजार भी उड़ाए

जोधपुर। शहर में इन दिनों जोधपुर में फिर खौफ का माहौल नजर आ रहा है बीती रात जोधपुर के भीतरी शहर उम्मेद स्टेडियम के पास में खड़ी एक काली कलर की स्कार्पियो कार के कुछ बदमाशो ने काँच फोड़ दिए । कार का मालिक मंडी व्यापारी इस कांड को लेकर बहुत ही डरा हुआ है। बदमाश सिर्फ यहाँ तक नही रुके उन्होंने कार में पड़े 55 हजार रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित शाहनवाज खान इस घटना की लेकर उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट करवाई है । कार के जहाँ शीशे फोड़े गए उसके मात्र 60 फिट दूर ही उम्मेद स्टेडियम पुलिस चौकी स्थित है लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने इस पुलिस चौकी की भी परवाह नहीं की और ना चौकी वालों ने इन बदमाशों की परवाह करना जरूरी समझा और आसानी से बदमाशों ने इस कांड को अंजाम दे दिया ।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter