Vikram Gokhale Death: बुरे समय में विक्रम गोखले की मदद के लिए सामने आए थे बिग बी, पढ़ें अनसुना किस्सा

अमिताभ बच्चन और विक्रम गोखले
Vikram Gokhale Friendship with Amitabh Bachchan: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सामने आते ही हिंदी से लेकर मराठी सिनेमा में दुख का माहौल बना हुआ है। फिल्मों के अलावा विक्रम ने कई टीवी शोज में भी काम किया था। उनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि विक्रम गोखले की महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी गहरी दोस्ती थी।
अमिताभ ने की थी विक्रम गोखले की मदद
अमिताभ बच्चन ने विक्रम गोखले के साथ कई फिल्मों में एक काम किया था, जिसमें अग्निपथ, खुदा गवाह, परवान जैसी फिल्में शामिल हैं। विक्रम ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम ही रखा था, तो वह अपने रहने के लिए घर की तलाश कर रहे थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन एक्टर की मदद करने के लिए सामने आए थे। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम गोखले ने कहा था कि ‘मैं जब मुंबई आया था तो आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। तब अमिताभ बच्चन ने मेरे लिए उस समय के सीएम मनोहर जोशी (Manohar Joshi) को चिट्ठी लिखी थी। वहीं, उनकी सिफारिश की बदौलत मुझे रहने के लिए सरकारी घर मिला था।’
विक्रम गोखले संग अमिताभ की थी गहरी दोस्ती
विक्रम गोखले ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि उन्होंने उस चिट्ठी को फ्रेम में लगा रखा है। अमिताभ बच्चन के साथ अपनी दोस्ती पर बात करते हुए विक्रम ने आगे कहा था कि ‘मुझे इस बात का काफी ज्यादा गर्व है कि अमिताभ बच्चन मुझे जानते हैं और मैं भी उन्हें जनता हूं। अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री के महान एक्टर है। लोगों ने उनका स्टारडम तो देखा है, लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल भी देखा। कैसे वो रोल पाने के लिए हर स्टूडियो के दरवाजे खटकटाते थे। मैंने उनका वो पूरा दौर देखा था।’
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire