कोटा दक्षिण नगर निगम की समितियां गठित, अग्रवाल को दी भवन निर्माण समिति की जिम्मेदारी

news website
कोटा. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को बहुप्रतीक्षित नगर निगम कोटा दक्षिण की विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। महापौर राजीव अग्रवाल को कार्यकारी समिति एवं भवन निर्माण समिति का बनाया गया है। सफाई समिति के अध्यक्ष पवन मीणा (उपमहापौर) होंगे।
इसी तरह वित्त समिति में देवेश तिवारी, स्वास्थ्य समिति में सुमित्रा खींची, नियम व उपनियम समिति में लेखराज योगी, अपराधों के समन समझौता समिति में सुमन पेशवानी, गन्दी बस्ती सुधार समिति में जरीना बेगम, सार्वजनिक रोशनी में अनुराग गौतम, जल वितरण समिति में जियाउद्दीन, मेला एवं अन्य आयोजन समिति में मंजू मेहरा, महापौर कोटा उत्तर, राजस्व कर वसूली में मनोज गुप्ता, गैराज समिति में कपिल शर्मा, स्वर्ण जयंती रोजगार में इति शर्मा, गौशाला समिति में जितेंद्र सिंह, अतिक्रमण निरोधक समिति में पीडी गुप्ता, निर्माण कार्य में इसरार अहमद, आपदा प्रबंधन में योगेंद्र शर्मा, प्रचार प्रसार समिति में दीपक कुमार व नगर आयोजन सौन्दर्यीकरण समिति नवीन यादव को अध्यक्ष बनाया गया है। उद्यान समिति में शमा परवीन, भूमि भवन सम्पदा समिति में मोनिका विजय को अध्यक्ष बनाया गया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh