आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर किया रिएक्ट, इस वजह से टूटा पहली पत्नी से रिश्ता

अभिनेता आशीष विद्यार्थी।
Ashish Vidyarthi Video: अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दूसरी शादी रचा ली है। 60 साल की उम्र में आशीष की वेडिंग फोटोज को देखकर सभी हैरान हैं। एक्टर ने रुपाली बरुआ (Rupali Baruah) से शादी की है। इस पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार दे रहे हैं। वहीं, एक्टर ने दूसरी शादी के बाद पहली बार एक वीडियो साझा किया है। इसमें एक्टर अपनी पहली पत्नी पीलू (Peelu) से अलग होने की वजह बताई है।
इंस्टाग्राम पर आशीष विद्यार्थी ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हम सभी की अलग-अलग जिंदगी होती है। सभी को अपनी लाइफ में खुशी की जरूरत होती है। मैंने अपनी पहली पत्नी पीलू के साथ 22 साल तक काफी अच्छा रिश्ता निभाया, लेकिन 2 साल पहले हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थी। इसी वजह से हमने अलग होने का फैसला लिया। वैसे तो हमारे पास बहुत सारे ऐसे उदहारण थे, जो साथ रहकर खुशी-खुशी अपने रिश्ते को निभाते हैं, लेकिन हमें ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए थी। इसी के चलते भविष्य की खुशी को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया कि हम साथ नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss फेम श्रीजिता डे की शादी डेट आउट, इस दिन विदेशी मंगेतर संग लेगी सात फेरे
A post shared by Ashish Vidyarthi Avid Miner (@ashishvidyarthi1)
आशीष ने आगे रुपाली बरुआ से मुलाकात को लेकर बताया कि जब मैं अपनी पहली पत्नी से अलग हुआ तो मुझे पता चला कि मैं अकेला नहीं रह सकता हूं। फिर मेरी मुलाकात रुपाली से हुई। रुपाली 50 साल की है और हम दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। एक्टर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सभी का प्यार हमें मिलता रहेगा।
A post shared by Ashish Vidyarthi Avid Miner (@ashishvidyarthi1)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire