May 30, 2023

World Cup जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती BCCI, टीम इंडिया के शेड्यूल में बड़ा कदम उठाने को तैयार

wp-header-logo-1105.png

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में होगा।

Team India schedule 2023: टीम इंडिया को इस साल आईपीएल के बाद कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। इस कड़ी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ-साथ एशिया कप और आगामी विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं। भारत ने घर में 28 साल के इंतजार के बाद आखिरी बार 2011 में विश्व कप जीता था। ऐसे में टीम इंडिया इस बार भी वही इतिहास दोहराना चाहेगी। इसके लिए BCCI अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है। IPL 2023 से भारतीय क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।
वेस्टइंडीज का दौरा करेगी टीम इंडिया
मालूम हो कि भारत को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप और फिर अगस्त-सितंबर में होने वाले विश्व कप में भाग लेगी । लेकिन, BCCI ने आईपीएल के बाद से टीम इंडिया के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलती नजर आएगी, लेकिन अब यह बदल गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 10 मैच खेलेगी। इस दौरे पर अब दोनों देशों के बीच 3 की जगह 5 टी20 खेले जाएंगे। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
घरेलू सीरीज करवा सकती बीसीसीआई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2023 के फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद बीसीसीआई अफगानिस्तान या श्रीलंका के साथ 3 वनडे घरेलू सीरीज की मेजबानी करने की योजना बना रहा है। हालांकि, अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बनी तो यह सीरीज जून के मध्य में खेली जाएगी। आपको बता दें कि भारत को डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेलना है।
इसके बाद जुलाई-अगस्त में भारत को वेस्टइंडीज और उसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है। फिर सितंबर में एशिया कप होना है और उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के घर में वनडे सीरीज की मेजबानी करेगी। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source