Zee Cinema Awards में लगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का ताता, आलिया से लेकर कियारा की लुक के दीवाने हुए फैंस

आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और रश्मिका मंदाना
Zee Cine Awards 2023: मुंबई में रविवार रात जी सिनेमा अवॉर्डस 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर टीवी जगत की अभिनेत्रियों ने लोगों का ध्यान खींच लिया। अवॉर्ड नाइट में बी टाउन के सेलेब्स की लुक ने फैंस को तो दीवाना ही बना डाला। इस इवेंट में कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट की आउटफिट सुर्खियों में आ गई। आइए आप भी देखें जी सिनेमा अवॉर्ड नाइट की कुछ यादगार तस्वीरें।
कोई भी अवॉर्ड फंक्शन होता है, तो हर कोई जानना चाहता है कि किस सेलेब्स ने अपने नाम अवॉर्ड किया है। विनर के नाम की बात करें तो कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
आलिया भट्ट की अवॉर्ड नाइट की काफी सारी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक्ट्रेस की सिंपल और स्टाइलिश लुक की आउटफिट ने हर किसी को दीवाना बना दिया। हमेशा की तरह इस आउटफिट में भी आलिया बेहद क्यूट लग रही थी।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
बी टाउन की नवविहवाहित एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक बार फिर साड़ी की आउटफिट में कहर ढाया। उनकी अदाओं पर तो सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल तक हार बैठे।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल पर उनके चाहने वालों की निगाहें टिक गई। वैसे तो अभिनेत्री आगामी फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी चल रही है। बावजूद इसके उन्होंने फंक्शन में शिरकत की।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी इवेंट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बेहद ग्लैमरस आउटफिट को कैरी किया था। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज मानों छाई हुई है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
जी सिनेमा अवॉर्ड 2023 विनर लिस्ट
बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 के लिए दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस- आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए।
बेस्ट फिल्म- द कश्मीर फाइल्स
व्यूअर्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट को डार्लिंग्स के लिए।
व्यूअर्स चॉइस बेस्ट अभिनेता- अनुपम खेर को द कश्मीर फाइल्स के लिए।
परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल- वरुण धवन को जुग जुग जीयो और भेड़िया फिल्म के लिए।
परफॉर्मर ऑफ द ईयर फीमेल- कियारा आडवाणी को जुग जुग जियो और भूल भुलैया 2 के लिए।
बेस्ट डेब्यू- रश्मिका मंदाना को अलविदा के लिए।
बेस्ट सहायक अभिनेता- अनिल कपूर को जुग जुग जीयो फिल्म के लिए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire