March 21, 2023

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (27 फरवरी से 5 मार्च 2023): जानें सभी 12 राशियों का हाल

wp-header-logo-1093.png
मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती से बीतेगा. कर्मक्षेत्र उपलब्धि पूर्ण रहेगा, यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन व रुका हुआ पैसा पाकर आप प्रसन्न होंगे.

वृष साप्ताहिक राशिफल

वृष- घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा. ईगो को कन्ट्रोल कर अपनी आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. कैरियर में भी आपको एक नई दिशा मिलने की संभावना है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

मिथुन- प्रॉपर्टी से रिलेटेड किसी मैटर पर विशेष फायदा होगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. पर्सनल लाइफ में आपके संपर्क मधुर होंगे. रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. स्टूडेंट की महत्वकाक्षांए पूरी होंगी.

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कर्क- परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. सपरिवार किसी धार्मिक समारोह में भाग लेने और घूमने-फिरने का योग है. पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से जॉब की तलाश में हैं तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है.

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सिंह- गुप्तशत्रु आपकी फैमिली लाइफ में अड़चन उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे. आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे.

कन्या साप्ताहिक राशिफल

कन्या- परिस्थिति में सुधार होगा. पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे. विवाह करने को इच्छुक हैं तो ये समय अनुकूल है.

तुला साप्ताहिक राशिफल

तुला- पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. जॉब में सीनियर तथा बॉस से सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक- इस सप्ताह आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें. जिस किसी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा. रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.

धनु साप्ताहिक राशिफल

धनु- पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होंगे.

मकर साप्ताहिक राशिफल

मकर- आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना. लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. फैमिली लाइफ काफी एंज्वॉइंग रहेगी. संतान की विशेष उन्नति होगी. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रुका हुआ काम पूरा होगा.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

कुंभ- जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल है. प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलंब होने की संभावना.

मीन साप्ताहिक राशिफल

मीन- बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. शक-सन्देह, गलतफहमियां के कारण तनाव होने की संभावना. फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा.

source