शिल्पा शेट्टी ने बाजीगर ओ बाजीगर गाने पर किया वर्कआउट, लोग बोले- ये तो असली बाजीगर है

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए दुनियाभर में काफी ज्यादा फेमस हैं। अक्सर उनके वर्कआउट और फिट रहने की टिप्स के बारे में चर्चाएं चलती हैं। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने अपने डेली वर्कआउट सेशन की एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह अपनी साल 1993 की फिल्म बाजीगर के सुपहिट गाने बाजीगर ओ बाजीगर पर डांस करने के साथ ही वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा दूसरी महीला लीड एक्ट्रेस की भूमिका में थी। उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल भी नजर आए थे। खैर, इस वीडियो के साथ ही शिल्पा का मंडे मोटिवेशन भी चर्चा में आ गया है।
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मंडे मोटिवेशन
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि अब गाने में बाजीगर कुछ अलग है, तो आपका मंडे मोटिवेशन भी तो कुछ स्पेशल होना चाहिए। मजेदार कार्डियो स्टेप वर्कआउट करते हुए इसमें एक मजेदार स्टेप जोड़ा है। एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट के बारे में बताते हुए कहा कि यह मुख्य रूप से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम और पैरों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैप्पी मंडे को भी टैग किया है। एक्ट्रेस की वीडियो पर सोशल मीडिया पर भी कमाल की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)
वीडियो पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
शिल्पा की वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही कमेंट में उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि अरे ये तो असली बाजीगर है। एक अन्य ने लिखा कि आप काफी ज्यादा फनी हो। कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर शिल्पा काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। लेकिन कई बार उनकी मुश्किलें इसकी वजह से बढ़ भी जाती है। हाल ही में उनकी डीप नेक ड्रेस की वजह से यूजर्स ने उनपर निशाना भी साधा था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire