Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 'फौजी' गाने पर जीन्स पहन किया डांस, वीडियो से नजरे चुराना हुआ मुश्किल

wp-header-logo-450.png

सपना चौधरी डांस करते हुए।
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) का नाम जुबान पर आते ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की याद उनके फैंस को जरूर आती हैं। आखिरका आए भी क्यों ना सपना अपने लेटेस्ट गानों और डांस रील्स (Sapna Dance Video) से लोगों का दिल जो जीत लेती है। चाहने वालों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग (Sapna Choudhary Latest Song) पर एक नई डांस वीडियो शेयर की है। इसे देखने के बाद अनुमान लगाना आसान हो जाता है कि उन्हें डांसिंग क्वीन क्यों कहा जाता है। हरियाणा में अनेक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। लेकिन सपना के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स को कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है। रिपोर्ट में बात कर रहे हैं सपना की लेटेस्ट डांस वीडियो के बारे में।
सपना चौधरी का नया गाना यूट्यूब पर छाया
सपना चौधरी रोमांटिक म्यूजिक से लेकर अलग-अलग जोनर के सॉन्ग में काम कर चुकी हैं। इस बार सपना का नया गाना ‘फौजी’ (Fouji) इंडियन आर्मी के जवान पर आधारित है। बता दें कि हरियाणवी बोली में भारतीय सेना के जवानों (Indian Army soldier) को लोग फौजी कहते हैं। गानों में देसी अंदाज दिखाने के लिए चर्चित सपना के सॉन्ग में भी देहाती शब्दों का ज्यादा प्रयोग किया गया है। अब बात सपना की डांस वीडियो पर कर लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गानों से भी ज्यादा प्यार लोग सपना की डांस वीडियो और स्टेज परफोर्मेंस पर लुटाते हैं।
सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस
यूट्यूब पर सॉन्ग को लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। खास बात है कि म्यूजिक वीडियो में अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाने वाली सपना ने ‘फौजी’ गाने में बतौर प्रोड्यूसर काम किया है। इसमें एक्ट्रेस के डांस मूव्स फैंस को देखने को नहीं मिले। इस कमी को सपना ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो से पूरा कर दिया है। एक्ट्रेस को वीडियो में सड़क पर कैमरे की ओर देखते हुए डांस करते हुए देखा जा सकता है। सपना के डांस मूव्स देखकर फैंस उनकी अदाओं पर अपना दिल हार बैठे हैं। सपना मॉर्डन लुक में काफी ज्यादा खूबसूरत भी लग रही है। गाने को गाते हुए सपना जमकर कमर हिलाती सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही है।
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
सपना चौधरी ने लिखा खास कैप्शन

पोस्ट शेयर करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा- ‘हवा से नहीं फौजियों की सासों से लहरता है तिरंगा।’ हरियाणा क्वीन सपना की डांस वीडियो की उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो के कमेंट में लोग तारीफ करने के साथ ही फौजियों के प्रति अपने सम्मान को भी व्यक्त करते दिख रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source