Sania Mirza: फाइनल में हार के बाद भावुक हुई सानिया मिर्जा, रोते हुए आंसुओं के साथ ली विदाई

सानिया मिर्जा फेयरवेल स्पीच के दौरान भावुक नजर आईं।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम जीतने में नाकाम रहीं। मिश्रित युगल फाइनल में सानिया और रोहन बोपन्ना (Sania and Rohan Bopanna) की जोड़ी को 6-7, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह ग्रैंड स्लैम उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम था। वह जीत के साथ जाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फाइनल में हार के साथ ही उनका अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम (last Grand Slam) में चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में हार के बाद सानिया मिर्जा काफी निराश नजर आईं। उन्होंने इस मैच के बाद फेयरवेल स्पीच दी। इस मौके पर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ था।’ इतना कहते ही वह रोने लगी। किसी तरह खुद को संभालने के बाद सानिया ने आगे कहा, ‘मैं 18 साल की थी जब मैंने 2005 में तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के खिलाफ खेलना शुरू किया था। यह मेरी उम्र के लिए चल्लेंजिंग था, लेकिन मैं यहां बार-बार आई और कुछ टूर्नामेंट जीते। मुझे अपने करियर (my career) को समाप्त करने की इससे बेहतर जगह नहीं मिल सकती है।’
“My professional career started in Melbourne… I couldn’t think of a better arena to finish my [Grand Slam] career at.”
We love you, Sania ❤️@MirzaSania • #AusOpen • #AO2023 pic.twitter.com/E0dNogh1d0
ऑस्ट्रेलिया ओपन सानिया का आखिरी टूर्नामेंट
बता दें कि सानिया ने पहले ही घोषणा कर दि थी कि ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open) उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। महिला डबल्स में वह दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई थीं। मिश्रित युगल में वह रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के साथ खेली और फाइनल में पहुंची। हालांकि फाइनल में हार के साथ जीत से विदाई का उनका सपना टूट गया। इसके बाद सानिया मिर्जा काफी इमोशनल नजर (Sania Mirza emotional spech) आईं। जब वह बोलने आई तो उसकी आंखों से आंसू छलक आए।
सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा
मैच की बात करे तो सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस (Luisa Stefani and Rafael Matos) की जोड़ी को मात दी। इस मैच में भारतीय जोड़ी को 6-7, 2-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले, इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में डिजारिया क्रॉजिक और नील स्कुप्स्की को 7-6(5), 6-7(5) और 10-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire