Deprecated: Optional parameter $site declared before required parameter $keyword is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/tg-remote.php on line 78

Deprecated: Optional parameter $site declared before required parameter $keyword is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/tg-remote.php on line 89
Jacqueline Fernandez: पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी बढ़ी राहत, अब विदेश जा पाएंगी एक्ट्रेस – RajasthanCoverage.com
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

Jacqueline Fernandez: पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी बढ़ी राहत, अब विदेश जा पाएंगी एक्ट्रेस

wp-header-logo-449.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 
Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को शुक्रवार के दिन दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi Patiala House Court) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट की ओर से अभिनेत्री को विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी है। दरअसल, एक्ट्रेस ने 27 से 30 जनवरी के बीच दुबई (Dubai) जाने के लिए कोर्ट में बीते बुधवार को याचिका दायर की थी। इस याचिका पर विचार करने के बाद जैकलीन फर्नांडिस को विदेश जाने की इजाजात दे दी गई है।
जैकलीन को मिली विदेश जाने की परमिशन
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ की ठगी मामले में आरोपी जैकलीन फर्नांडिस को देश से बाहर जाने की परमिशन नहीं थीं। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस होने की वजह से जैकलीन को विदेश फिल्म की शूटिंग या किसी अन्य सिलसिले में जाना पड़ता है। लेकिन, इस मामले की वजह से वह देश से बाहर नहीं जा पा रही थीं। इस बीच दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार यानी 27 जनवरी को जैकलीन फर्नांडीज को काम के सिलसिले में दुबई जाने की अनुमति दे दी। एक्ट्रेस ने दुबई जाने के लिए एक याचिका दायर की थी। ईडी ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दर्ज करने के लिए थोड़ा समय मांगा था। आज की सुनवाई में जैकलीन को कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (money laundering case) में आरोपी बना रखा है। ईडी मामले के सिलसिले में जैकलीन की जांच भी कर रही हैं। इस केस में कई बार ईडी की तरफ से एक्ट्रेस से पूछताछ भी की जा चुकी है। गौरतलब है कि साल 2022 के दिसंबर महीने में भी जैकलीन ने अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की परमिशन मांगी थी। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपनी याचिका को वापस ले लिया था।
Rs 200 crore money laundering case | Delhi’s Patiala House Court allows actor Jacqueline Fernandez to travel to Dubai to attend a conference
ठग सुकेश ने किए थे नोरा को लेकर ये दावे

नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकर हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने कुछ चौंकाने वाले दावे चिट्ठी लिखकर किए थे। सुकेश ने कहा था कि जैकलीन के साथ वह गंभीर रिश्ते में थे। इसी बात की वजह से नोरा फतेही, जैकलीन से जलन करती थीं। दावा तो यह भी किया गया था कि नोरा एक्ट्रेस जैकलीन के खिलाफ सुकेश को भड़काती थी। इसके अलावा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में नोरा फतेही की ओर से जैकलीन पर लगाए गए तमाम आरोपों को झूठा और मनगढ़त भी बताया था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source