Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

Axar Patel Wedding: एक-दूजे के हुए मेहा-अक्षर पटेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो और वीडियो

wp-header-logo-440.png

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) गुरुवार को मेहा पटेल (Meha Patel) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। टीम इंडिया में ‘बप्पू’ के नाम से मशहूर अक्षर पटेल ने वड़ोदरा में शादी रचाई। टीम इंडिया के यह ऑलराउंडर अपनी शादी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। हालांकि अक्षर ने अपनी शादी की कोई तस्वीर या वीडियो साझा नहीं की है, लेकिन ट्विटर पर कई फैन अकाउंट्स (several fan accounts) ने उनके यादगार दिन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
@akshar2026 & Meha Patel ❤️#AxarPatel #AxarPatelWedding pic.twitter.com/uD74erkB9H
मेहा पटेल पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन
बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा पटेल (Meha Patel) ने पिछले साल 20 जनवरी को सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटेल पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन (nutritionist and dietician) हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे रील भी बनाती हैं। अक्षर-मेहा की शादी में मोहम्मद कैफ, जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर्स भी पहुंचे। अक्षर और मेहा की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के इस हरफनमौला खिलाड़ी को उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं
MR. & MRs. Axar Patel.#AxarPatel #weddingnight pic.twitter.com/LxDYLd8fGd

Happy married life Axar Patel 💞👩‍❤️‍👨#AxarPatel #MehaPatel #WeddingNight #WeddingDay pic.twitter.com/priqlc2R6k

अक्षर ने 2014 में डेब्यू किया था
अक्षर ने वैसे तो कई बार बल्ले से कमाल किया है, लेकिन वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अक्षर पटेल ने 2014 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 47, 56 और 37 विकेट लिए हैं। वह इस समय टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी (important player of Team India) हैं।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source