June 3, 2023

IPL 2023: आईपीएल फाइनल देखने आएंगे तीन देशों के बोर्ड प्रेसिडेंट, एशिया कप पर भी चर्चा

wp-header-logo-1063.png

बीसीसीआई सचिव जय शाह तीन देशों के बोर्ड प्रेसिडेंट के साथ एशिया कप पर चर्चा करेंगे। 
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League) का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात में खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आईपीएल फाइनल का मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबले के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) और तीनों बोर्ड के प्रेसिडेंट जिसमें श्री लंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ एशिया कप 2023 की मेजबानी पर भी चर्चा करेंगे। इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी करनी है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जा रही है। ऐसे में एशिया कप में भारत के मैच किसी तटस्थ स्थान पर कराए जाने का विकल्प भी दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Cantrol for Cricket in India) के सचिव (Secretary) जय शाह ने इस खबर की की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीएल फाइनल के बाद इस वर्ष होने वाले एशिया कप (Asia Cup) पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला आज, देखे पिच और वेदर रिपोर्ट
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने तीन देशों के क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स के आने की पुष्टि करते हुए कहा कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष 28 मई 2023 आईपीएल फाइनल मैच देखने अहमदाबाद आएंगे। तीनों देशों के बोर्ड प्रेसिडेंट नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाले टाटा आईपीएल (IPL) 2023 फाइनल के खास मेहमान बनकर आएंगे। सचिव जय शाह ने कहा कि आईपीएल 2023 के सफल आयोजन के बाद हम एशिया कप 2023 को लेकर भी आपस में चर्चा करेंगे। इस बैठक से पूर्व ही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देशों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष भी एशिया कप में भारत के मैचों को किसी तटस्थ जगह पर कराने का समर्थन कर चुके हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने वेन्यू के साथ दुबई या यूएई में भी कहीं मैच कराने का सुझाव दिया है।
इन दिनों पाकिस्तान के हालात और आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पूरा पाकिस्तान त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। पाकिस्तान की खराब माली हालत और सुरक्षा जैसे चिंताओं से पूरी दुनिया परिचित है। ऐसे में संभव है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एशिया कप की मेजबानी छीन ली जाए। ऐसी स्थिति में एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन किसी तटस्थ स्थान दुबई या यूएई जैसे जगहों पर कराया जा सकता है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अक्सर ही ऐसी गीदड़ भभकी देता रहता है कि उससे एशिया कप की मेजबानी छीनने की पर वह इस वर्ष भारत में होने वाले वन-डे (One day International) वर्ल्डकप का बहिष्कार कर सकती है। बीसीसीआई के साथ अन्य देश भी खड़े हैं और बीसीसीआई की दुनियाभर धाक के चलते पाकिस्तान का धमकियां देना स्वाभाविक है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source