रूपवास में आयोजित भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया

भरतपुर, 25 मई 2023। रूपवास में वयोवृद्ध ब्राह्मण पुरोधा एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के मुख्य आतिथ्य एवं वयोवृद्ध रामजीलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में भरतपुर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधान सालिगराम शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ नेत्री बबीता शर्मा मौजूद रहीं। समस्त ब्राह्मण समाज रूपवास द्वारा भव्य कार्यक्रम में बाहर से शिरकत करने वाले समाज के सभी प्रतिनिधियों का साफा, माला पहनाकर एवंभगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शानदार झांकियों के साथ भजन संगीत की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों को स्वल्पहार प्रसादी वितरित की गई। पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मणों को ऐसे ही कार्य करने चाहिए जिससे उनमें सुधार हो साथ ही ब्राह्मण युवाओं को चाहिए कि वह स्वरोजगार शिक्षा की ओर अपना ध्यान देवें।श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने सभी ब्राह्मणों को आलोचना का परित्याग करने की सलाह दी। समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर ने सभी ब्राह्मणों से आरक्षण का पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया।
भरतपुर ब्राह्मण समाज की ओर से इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा के महामंत्री जीवनलाल शर्मा सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार वशिष्ठ, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा, समाजसेवी रमेश सहारा, समाजसेवी महेश चिचाना, समाजसेवी अशोक शर्मा, उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा आदि अनेक विप्र बंधुओं ने शोभायात्रा कार्यक्रम में भाग लिया।
संवाददाता- आशीष वर्मा
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter