रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी की लव स्टोरी, बॉलीवुड फिल्म से भी रोचक कहानी

रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी।
Ashish Vidyarthi Love Story: अंग्रेजी की एक कहावत है ‘Age is Just a Number’ आपने भी जरूर इस बात को किसी ना किसी के मुंह से सुना होगा। लेकिन अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में अपनी प्रेमिका रुपाली बरुआ (Rupali Baruah) से शादी की है। बीते दिन दोनों की वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडया पर खासा सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद सभी दोनों की लव स्टोरी (Ashish Vidyarthi Love Story) के बारे में जानना चाहते हैं।
दरअसल, 60 साल के एक्टर की शादी में लोग काफी ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। आशीष से ज्यादा उनकी पत्नी रुपाली की चर्चा हो रही हैं। फैंस समेत सेलेब्स भी दोनों की पहली मुलाकात और प्रेम कहानी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं। इस बीच, ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी (Rupali Baruah and Ashish Vidyarthi) ने अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की है।
आशीष विद्यार्थी के बारे में बता दें कि वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। साथ ही अपने ट्रैवल ब्लॉग भी शेयर करते रहते हैं। एक्टर से पूछा गया कि उनकी रुपाली से मुलाकात कैसे हुई तो उन्होंने जवाब दिया कि ये काफी लंबी कहानी है। फिर कभी अच्छे से इसके बारे में बताऊंगा।
वहीं, रुपाली ने इस सवाल के जवाब में कहा कि हम दोनों कुछ समय पहले ही मिले थे। इसके बाद हमने सोचा था कि हमें अपने रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहिए। हालांकि, हमारा चाहना था कि हम दोनों की शादी में ज्यादा तामझाम नहीं होगा। बस परिवार के और कुछ खास लोग ही मौजूद होंगे।
Also Read: गुलशन ने तमन्ना और विजय के रिश्ते पर कही ये बात
रुपाली ने आशीष विद्यार्थी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो एक बेहद अच्छे और प्यार इंसान हैं। एक जीवनसाथी के तौर पर उनके साथ रहना काफी अच्छा एहसास है, वो एक बेहद प्यारी आत्मा के व्यक्ति है।
आशीष और रुपाली की शादी (Ashish and Rupali Marriage) को लेकर बात करें तो दोनों ने कोलकता में 25 मई को करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। रुपाली के बारे में बता दें कि वो एक फैशन डिजाइनर हैं और असम में उनका एक खुद का फैशन स्टोर भी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire