June 4, 2023

भाजपा कोटा शहर जिला कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकना है- प्रभुलाल सैनी

wp-header-logo-1040.png

कोटा 25 मई। भाजपा कोटा शहर की जिला कार्यसमिति रेडक्रोस सोसायटी नयापुरा में पूर्व कृषिमंत्री राजस्थान सरकार प्रभुलाल सैनी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। जिला कार्यसमिति बैठक भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लन व वंदे मातरम् के साथ प्रारम्भ हुई। वंदे मातरम् जिला महामंत्री आशा चतुर्वेदी, रेखा खेलवाल, अंजू बाला सैन ने गाया।
मंचासिन अतिथियों में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री राजस्थान सरकार प्रभुलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर, प्रदेश मंत्री व कोटा शहर जिला प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल, विधायक लाडपुरा कल्पना देवी, विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विस्तारक संयोजक मोतीलाल मीणा का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने की।
पूर्व कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहां कि सरकार बचाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को लम्बे समय तक होटलों में कैद रखा। बार बार दिल्ली के दौरे करते रहे।

जब रोम जला रहा था तब नीरों बंशी बजा रहा था। ऐसे ही हालात राजस्थान के रहें। राजस्थान की जनता जब कोरोना से त्रस्त थीं तब राज्य के कांग्रेस मंत्री , कांग्रेस विधायक होटलों में आराम कर रहे थे। ऐसे समय में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को चिकित्सा, दवाईयां, वेंटिलेटर, खाद्यान्न उपलब्ध करवायें । साथ ही 20 लाख करोड रूपयें की आर्थिक सहायता कर देश की ठप्प पडी औद्योगिक व व्यावारिक व्यवस्था को संभाला। साथ ही किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान की।

कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफ़े देने के बावजूद एक साल से इन पर कोई फैसला नहीं हुआ और ये विधायक वेतन भत्तें प्राप्त कर रहें है।
प्रदेश महामंत्री व विधायक रामगंजमण्डी मदन दिलावर ने अपने संबोधन में राजस्थान सरकार के कुशासन में बढते अपराध व भ्रष्टाचार पर विस्तार से कहां। आज राजस्थान में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहें है। अपराधीयों में कानून का डर खत्म हो गया है।

प्रदेश मंत्री व कोटा शहर जिला प्रभारी जितेन्द्र गोठवाल ने भाजपा संगठन संरचना व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंनंे कहां की आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्रीकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में लोसभा स्तर, विधानसभा स्तर, मण्डल स्तर, बूथ स्तर पर 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम होंगें।विधायक लाडपुरा कल्पना देवी राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं बिजली फ्यूल सरचार्ज, बिजली कटौती, पेयजल, भ्रष्टाचार विषय पर संबोधन दिया।

कल्पना देवी ने कहां की राज्य की कांग्रेस सरकार सभी मोर्चों पर विफल रहीं हैं । चुनावी घोषणापत्र में बिजली दर पांच वर्ष तक नहीं बढाने का वादा करने के बाद भी साढे चार साल में अब तक 11 बार फ्यूल सरचार्ज के माध्यम से बढा चुकी है।बिजली सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है। बार बार बिजली कटौती हो रही है।

विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहां कि आमजनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य की कांग्रेस सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर करोडों रूपयें सौंदर्यकरण में फिजूल खर्च कर दिये।

जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ता को आह्वान किया की संगठन मजबूती कि लिये कार्य करें व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सक्रिय होकर पार्टी को मजबूत करने मे अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायें। जिला महामंत्री जगदीश जिंदल ने बूथ सशक्तिकरण व पन्ना प्रमुख नियुक्ति विषय पर अपना संबोधन दिया।
जिला महामंत्री मुकेश विजय ने 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के बारें में विस्तार से बताया।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source